Mumbai : बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत आने वाले 72वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरेंगी। चूंकि वह ब्रैंड असोसिएशन का हिस्सा हैं, ऐसे में वह इस अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। बता दें, यह दूसरा मौका होगा जब वह इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी।
‘मणिकर्णिका’ ऐक्ट्रेस वोदका ब्रैंड ग्रे गूज के लिए 16 से 18 मई के बीच फ्रेंच रिवियेरा ट्रैवल करेंगी। यह ब्रैंड अपने नए ग्लोबल प्लैटफॉर्म के जरिए सिनेमाई उत्कृष्टता के क्षणों को सेलिब्रेट करता है।
कंगना ने कहा, ‘पिछले साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के बाद मैं भारतीय सिनेमा को ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर दोबारा रेप्रिजेंट करने को लेकर उत्साहित हूं। बड़े और छोटे क्षणों की मेरी जीवनभर की यादें हैं। ग्रे गूज लाइफस्टाइल को जीना और भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट करना काफी मजेदार था। यह असोसिएशन मेरी विचारधार के हिसाब से बिलकुल पर्फेक्ट है।’