रांची । रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में 24 मई को फायरिंग करने के मामले में आरोपति जिलानी कुरैशी ने कोर्ट में बुधवार को सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। घटना के बाद आरोपित को तीन दिन तक पुलिस खोजती रही लेकिन वह पुलिस को चकमा देता रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित ने घटना के बाद कोर्ट में सरेंडर करने का फैसला कर लिया था। इसलिए आरोपित में भी उसमें कुरौना का जांच कराया ,ताकि कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे तो कोई परेशानी ना हो। आरोपी की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है।
उल्लेखनीय है कि डोरंडा थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला में रविवार की देर रात फैसल कुरैशी को गोली मार दी गई थी। गोली उसके गर्दन में लगी थी। जिसका रिम्स में इलाज चल रहा है।