झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 28 मई से शुरू होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसी के साथ ही इसका रिजल्ट भी जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह में आयेगा। गुरुवार से मैट्रिक के अलावा इंटर कॉमर्स और साइंस की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। आर्ट्स की कॉपी का मूल्यांकन जून से शुरू होगा। इन कापियों के मूल्यांकन के लिए 19 जिलों में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में करीब 9500 शिक्षक शामिल किये गये हैं। मूल्यांकन का कार्य करीब दो महीने लेट शुरू हो रहा है। कोरोना संक्रमण और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हुई है।

मूल्यांकन को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने को कहा गया है। बिना सक्षम अनुमति के मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित होने वाले परीक्षकों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिन शिक्षकों के पास अपना वाहन नहीं है, वे कैब बुक कर मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचेंगे। जैक की ओर से मास्क और सेनिटाइजर की एक-एक बॉटल सभी परीक्षकों को दिया जायेगा। केंद्र पर हर दिन ब्लीचिंग पाउडर से सफाई रखनी है। नगर-निगम की ओर से केंद्र को हर दिन सेनिटाइज करने के लिए पत्र लिखा गया है। साथ ही सिविल सर्जन से चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। मूल्यांकन कार्य सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। परीक्षकों को 8.30 बजे ही पहुंचने के लिए कहा गया है, ताकि उनकी थर्मल स्क्रींिनग हो सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version