जमशेदपुर के तार कंपनी तालाब के पास एक व्यक्ति की लाश मिली. यह युवक करीब 32 साल की है. उसका शव सुबह के वक्त ही मिला. यह युवक बिरसानगर का रहने वाला नंदलाल गुप्ता है, जो सब्जी खरीदने के लिए घर से गया था, जहां से वह शायद लौट रहा था कि अचानक उसको तेज सांस चलने लगी और वह तालाब के किनारे ही गिर गया. चूंकि, लॉकडाउन और कड़ी धूप के कारण लोग बाहर नहीं है, इस कारण कोई उनको पानी तक नहीं दे पाया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की जब नजर पड़ी कि कोई व्यक्ति गिरा हुआ है और उसके मुंह से झाग भी निकल गया है, जिसके बाद तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. एम्बुलेंस भळी मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को उठाकर ले जाया गया. परिजनों को यह जानकारी दी गयी, जिसके बाद परिजनों ने बताया कि वह युवक पहले से ही बीमार था और अस्थमा का रोगी था. वह बाजार गया था, जहां से लौटने के वक्त ही यह हादसा हुआ होगा. परिवार पूरी तरह सदमा में है और पुलिस मामले की जांच भी कर रही है.
इस बीच उसके शव का पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है, लेकिन उसका पोस्टमार्टम तब हो पायेगा जब उसका कोरोना वायररस का टेस्ट होगा. मेडिकल टीम ने उसका सैंपल लिया है, जिसकी जांच रिपोर्ट अगर नेगेटिव आयी तो फिर पोस्टमार्टम होगा. कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, पोस्टमार्टम के पहले कोरोना वायरस का टेस्ट कराना अनिवार्य हो चुका है.