• 16 मई का दिन झारखंड के लिए बेहद दुर्भाग्यजनक रहा। यह काला शनिवार प्रदेश के 19 लोगों की मौत का गवाह बना।
  • एक हादसा यूपी के ओरैया में हुआ, जहां लॉकडाउन से परेशान घर लौट रहे बोकारो के 12 लोगों की मौत हो गयी,
  • जबकि दूसरा हादसा गढ़वा में हुआ, जहां सोन नदी में नहाने गये सात युवकों की डूबने से मौत हो गयी।

बोकारो के 12 मजदूरों की यूपी के ओरैया में मौत
आजाद सिपाही टीम
ओरैया/पिंड्राजोरा। उत्तर प्रदेश के ओरैया में शनिवार तड़के दो ट्रकों में हुई भिड़ंत में 24 लोगों की मौत हो गयी। इनमें बोकारो जिले के 12 प्रवासी मजदूर भी शामिल थे। ये सभी बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के निवासी थे। राजस्थान की मार्बल फैक्टरी में काम करनेवाले करीब 60 लोग उस ट्रक पर सवार थे, जिसे चूना लदे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा औरैया के पास चिरूहली क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक में मजदूर सवार थे। दिल्ली से आया ट्रक ढाबे के पास रुका था। कुछ लोग चाय पी रहे थे। तभी राजस्थान से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। इसमें चूना भरा हुआ था और 30 मजदूर सवार थे। जो लोग चाय पीने ट्रक से उतरे थे, उनकी जान बच गयी।

बोकारो जिला प्रशासन ने कहा है कि मृतकों में राहुल सहीस, राजाराम गोस्वामी, सोमनाथ गोस्वामी और उत्तम गोस्वामी (सभी गोपालपुर निवासी), डॉक्टर महतो (पिंड्राजोरा), कनिलाल महतो और गोवर्धन कालिंदी (दोनों खीराबेड़ा) शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार इनके अलावा रंजन कालिंदी, उमेश कालिंदी, विकास कालिंदी, योगेश्वर कालिंदी, निरोध कालिंदी भी उस ट्रक में सवार थे और फिलहाल उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हादसे की खबर मिलने के बाद पिंड्राजोरा, गोपालपुर, खीराबेड़ा और आसपास के गांवों में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बेटे को देखने आ रहा था राहुल सहीस
हादसे में मारा गया राहुल सहीस छह महीने पहले राजस्थान गया था। उसकी शादी पिछले साल हुई थी और 11 मई को वह पिता बना था। राहुल के पिता विभूति सहीस ने बताया कि 17 मई को बच्चे की छठी है। राहुल उसमें शामिल होने के लिए आ रहा था।

मुख्यमंत्री हेमंत ने जताया गहरा दुख
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने औरैया सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, यह खबर अत्यंत मर्माहत करने वाली है। हम सभी राज्यों को अपने राज्यों में पैदल चलने को मजबूर लोगों की मदद हेतु जानकारी एकत्र कर संबंधित राज्य को अग्रतर कार्रवाई हेतु साझा करनी होगी। श्रमिक देश के मुख्य स्तंभ हैं तथा इनकी सेवा और सुरक्षा हम सभी का प्रथम कर्तव्य।

गढ़वा : सोन नदी में सात युवक डूबे, पांच शव मिले

अरुण कुमार चौबे
गढ़वा/ हरिहरपुर। कांडी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत डुमरसोत गांव स्थित सोन नदी में शनिवार सुबह सात युवक डूब गये। सभी शव बरामद कर लिये गये हैं। घटना सुबह करीब आठ बजे घटी। जानकारी के अनुसार गांव के 10 युवक नहाने के लिए नदी में गये थे। इसी क्रम में एक युवक को बचाने के क्रम में सात युवक नदी में डूब गये। तीन युवकों ने किसी तरह जान बचायी। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गयी। घटना की सूचना पाकर बंशीधर नगर एसडीओ कमलेश्वर नारायण, डीएसपी अजीत कुमार, सीओ राकेश सहाय, कांडी बीडीओ जोहन टूडू, थाना प्रभारी, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण नदी किनारे जुट गये।

सभी युवक एक ही मुहल्ले के थे
मृत युवकों की पहचान नीरज मिश्रा (22, पिता बालेश्वर मिश्रा), आलोक मिश्रा (29, पिता मुरली मिश्रा), ब्रजेश सिंह (28, पिता उदय सिंह), अंकित मिश्रा (21, पिता संतोष मिश्रा), चिकू मिश्रा (22, पिता उमेश मिश्रा), राजन दूबे (24, पिता स्व सूरत दूबे) तथा अश्विनी दुबे (25, पिता रामशंकर दुबे) के रूप में की गयी है। ये सभी एक ही मुहल्ले के निवासी थे।

दो माह पूर्व सउदी अरब से आया था ब्रजेश
ब्रजेश सिंह सउदी अरब में काम करता था और दो माह पहले ही गढ़वा आया था। उसे लौटना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से गांव में रुका हुआ था। आलोक मिश्रा और नीरज मिश्रा रांची में तथा चिकू मिश्रा पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। अश्विनी दुबे का विवाह पिछले ही वर्ष हुआ था।

सांसद-विधायक समेत नेताओं ने शोक जताया
पेयजल स्वच्छता मंत्री सह सदर विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर, पलामू सांसद बीडी राम, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार तूफानी, कांग्रेस के प्रमंडलीय प्रवक्ता मानस सिन्हा सहित कई नेताओं ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट की है। सांसद बीडी राम सहित सभी भाजपा नेताओं ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा दिये जाने की मांग राज्य सरकार से की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version