वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अत्यंत सज्जन व्यक्ति हैं और मैं उन्हें पसंद करता हूं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पहले भी भारत के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित कर चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के उन कुछ नेताओं में शामिल हैं, जिनके ट्रंप के साथ निकट मित्रवत संबंध हैं। वे अकसर एक-दूसरे से बात करते हैं और उनकी बातचीत आमतौर पर सार्वजनिक नहीं होती है।
ट्रंप ने गुरुवार को ओवल ऑफिस में व्हाइट हाउस के संवाददाताओं से बाचतीच में कहा कि मुझे पीएम मोदी पसंद है। मुझे आपके प्रधानमंत्री काफी पसंद हैं। वह अत्यंत सज्जन व्यक्ति हैं। वह शानदार काम कर रहे हैं।