आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सांसद संजय सेठ ने रविवार को सैकड़ों श्रमिकों के साथ पंडरा कृषि बाजार में जमीन पर बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। मन की बात सुनने के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री सेठ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को नयी ऊंचाइयों की ओर ले जाने की प्रधानमंत्री की सार्थक पहल है। पूरा देश उनकी इस पहल में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था खुलने के साथ सावधानी जरूरी है और लोगों को अब पहले से ज्यादा सतर्क रहना है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने, हमेशा मास्क पहनने और हाथ धोने की अपील की। श्री सेठ ने कहा कि आज पूरा देश श्रमिकों के लिए चिंतित है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य की सुरक्षा देने में आयुष्मान भारत वरदान की तरह सामने आया है। मन की बात सुनने के बाद श्रमिकों के बीच मोदी सुरक्षा किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मजदूर नेता ललित ओझा ने कह कि वे श्रमिकों की हर समस्या के समाधान के लिए उनके साथ खड़े हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल, सुवेश पांडेय, मनोज बाजपेयी, मंतोष सिंह, राजकुमार जायसवाल, रवि सिंह, नंदकिशोर चंदेल, संजीव साहू, उदय चौधरी और अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version