आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन साल पहले हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में देखने का जिक्र तीन साल पहले एक भाषण में किया था। हवाई चप्पलवालों से किया गया वादा तो वह निभा नहीं पाये, अब हेमंत सोरेन ने उनके वादे को निभा दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने न सिर्फ लेह और अंडमान में फंसे मजदूरों को झारखंड लाने का अपना वादा निभाया बल्कि उन्हें हवाई जहाज की सैर भी करायी। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता से जो वादे किये थे उसे एक-एक कर सरकार धरातल पर उतारने में जुटी हुई है। श्रमिकों के लिए ट्रेन चलाये जाने की मांग हो या केंद्र से झारखंड का हक मांगने का मसला लगभग हर दिशा में सरकार ने काम किया है।

जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है हेमंत सरकार
श्री पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है। कोरोना जैसी महामारी के समय में भी सरकार ने जिस तरह से काम किया है वह अभूतपूर्व है। सरकार ने चुनौतियों को अवसर में बदला है और उसी का नतीजा है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है। विनोद पांडेय ने कहा कि पांच महीने में ही सरकार ने दिखा दिया है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के मूलभूत लक्ष्य को ध्यान में रखकर यह सरकार काम कर रही है। झारखंड के लोगों को झारखंड में ही रोजगार मिले और काम के लिए उन्हें बाहर न भटकना पड़े इस दिशा में सरकार काम कर रही है। प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार ने तीन योजनाएं शुरू की हैं जिनसे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version