जम्मू । कुपवाड़ा जिले के लोलाब क्षेत्र में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया, इस दौरान आतंकियों की ओर से गोली चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। सूत्रों के अनुसार इन तीनों ने हाल ही में आतंकी संगठन का दामन थामा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जिले के लोलाब क्षेत्र में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही सेना की 28 आरआर तथा एसओजी ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सामाचार लिखे जाने तक किसी भी आतंकी के मारे या पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं है। मुठभेड़ फिलहाल जारी है।