कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन-3 आज से 2 और हफ्ते के लिए बढ़ गया है। नयी गाइडलाइंस के साथ जारी लॉकडाउन -3 में केंद्र सरकार की तरफ से कई क्षेत्रों में छुट दी गयी है।
वहीं दुसरी ओर राहत भरी खबर आ रही है अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े बढ़ रहें हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में अब तक कुल 42,533 कोरोना मरीज हैं जिसमें 29,453 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में 2,553 केस बढ़े हैं।
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने यह भी बताया कि बड़ी संख्या में लोग कोरोना से ठीक भी रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1,074 लोग कोरोना से ठीक हुए। जो अब तक का रिकॉर्ड है। कुल मिलाकर देश में कोरोना से 11,706 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि रिकवरी रेट भी बढ़ा है और यह बढ़कर 27 फीसदी से ज्यादा यानी 27।52 फीसदी हो चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय – कोरोना से जंग में मिल रही कामयाबी, कोरोना से रिकवरी रेट 27 फीसदी से ज्यादा
Related Posts
Add A Comment