झारखंड में शराब की होम डिलीवरी पर सहमति बन गयी है। सोमवार को उत्पाद विभाग और शराब दुकानदारों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। परंतु शराब की बिक्री कब से होगी, इसकी घोषणा नहीं की गयी है। विभागीय सचिव विनय चौबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वीगी और जोमेटो के जरिए होम डिलीवरी पर विचार किया गया। शराब की बिक्री पर कोरोना सरचार्ज लिये जाने पर भी चर्चा हुई। सरचार्ज के रूप में एमआरपी का 25 से 30 फीसदी राशि अतिरिक्त ली जा सकती है।