New Delhi : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने देशभर में फैल रही कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के मद्देनजर एक जून से शुरू होने वाली जून टर्म एंड परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा की नई तारीख बाद में हालात को देखते हुए जारी की जाएगी। इस साल 5 लाख से ज्यादा छात्रों के इग्नू टीईई परीक्षा में भाग लेने की उम्मीद है। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले स्टूडेंट्स को जानकारी दे दी जाएगी।
इस सिलसिले में कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने आज सभी छात्रों से दस बजे फेसबुक के जरिए संवाद भी किया। कुलपति ने यह भी बताया कि स्टूडेंट्स को पर्याप्त समय देने के लिए विश्वविद्यालय ने 31 मई, 2020 तक असाइनमेंट, परीक्षा फॉर्म जमा करने और पुनः प्रवेश की तारीखों को पहले से ही बढ़ा दिया गया है। संशोधित तारीखों से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स इग्नू की ऑफिशयल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।