जमशेदपुर पुलिस माफियाओं की कमर तोड़ने में लग चुकी है. इस कड़ी में जमशेदपुर पुलिस ने सीताराडेरा के स्लैग रोड में सुधीर दुबे गैंग और अखिलेश सिंह गिरोह के बीच हुई फायरिंग के मामले में तीन लोगों को जेल भेज दिया है. इन तीनों अपराधियों में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के इस्ट प्लांट बस्ती निवासी अनिल सिंह, अमित गौतम और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के स्थायी तौर पर रहने वाले गोलमुरी नींबूलाल बबगान के रहने वाले आशीष जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन लोगों को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के गोलीकांड में शामिल थे. इन तीनों से पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले की जांच पूरी की, जिसके बाद पाया कि ये तीनों भी इस कांड में कहीं न कहीं संलिप्त थे. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने दोनों ओर से एफआइआर दायर कर दर्जन भर अपराधियों को जेल भेजा है और अब नये सिरे से इन तीन लोगों को जेल भेजा गया है. इस मामले में दोनों ही गिरोह के लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.