लॉकडाउन में यूपी के अंदर क्राइम पर अंकूश नहीं लगा पाया है। हाल ही में तालाबंदी में दिल दहलाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में देखने को मिली है। इस घटना ने पुलिस के हाथ पांव फुला दिए हैं। मांडा थाना क्षेत्र में आंधियारी गांव में रात में दंपती और उनकी बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि किशोरी का शव उसके बिस्तर पर बिना कपड़ों के मिला है तो इस वजह से उसके साथ गैंगरेप की आशंका बताई है। इसी के साथ बताया गया कि घटना के वक्त मकान के अलग-अलग कमरों में दंपती के पांच बच्चे और सो रहे थे, लेकिन उन्हें वारदात की भनक तक भी नहीं लगी।
पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी दे दें 50 साल का व्यक्ति खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां हैं। रात पति-पत्नी खेत की रखवाली करने के लिए घर के बाहर सोए थे और सभी छह बच्चे मकान के अलग-अलग कमरों में सो रहे थे।