देश में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के अब तक 52952 मामले आ चुके हैं और कोविड-19 से 1783 लोगों की मौत हो चुकी हैं. बीते कुछ दिनों से तीन-चार दिनों का ट्रेंड देखा जाए तो हर रोज 2000 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 3 दिनों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब तक सबसे तेज रही है. सिर्फ 3 दिन में कोरोना वायरस के मामले 40 हजार से बढ़कर 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं. कोरोना वायरस ने देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली को प्रभावित किया है.
कोरोना वायरस संकट के बीच मालदीव में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए नौसेना ने समुद्र सेतु ऑपरेशन शुरू किया है.इस ऑपरेशन के तहत नौसेना का जहाज आईएनएस जलाश्वा आज माले पोर्ट के अंदर दाखिल हुआ. यह जानकारी मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने दी है. कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हुई है और 3561 नए मरीज मिले हैं.