मदर्स डे पर बेहद खुश नजर आ रही हैं, क्योंकि उनकी मां ने दो साल बाद उनसे बात करना शुरू किया है. महिका ने कहा कि उनकी मां ने 2018 से उनसे बात करना बंद कर दिया था. अब दो साल बाद जाकर माहिका को अपनी मां का फोन आया, जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी लॉकडाउन की वजह से यूके में फंस गई हैं और इस कारण वह भारत वापस नहीं लौट पाई हैं. माहिका ने बताया कि वह आखिरकार दो साल बाद अपनी मां के संपर्क में आईं और दोनों के बीच रिश्तों में एब काफी सुधार हुई है.
माहिका शर्मा (Mahika Sharma) ने कहा कि उन्होंने अपनी मां को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. हालांकि, अब चीजों में काफी हद तक सुधार हुआ है. बता दें, माहिका ने इससे पहले मिस पूर्वोत्तर भारत का खिताब जीत चुकी हैं.