धनबाद। धनबाद एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को लेकर कई पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। जिन पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है उनमें कतरास सर्किल के पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह को निरसा की थाना प्रभारी कमान दी गई। उनके स्थान पर भिखारी राम को कतरास अंचल निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। केंदुआ थाना की जिम्मेवारी बिनोद उरांव के जिम्मे गयी है। केंदुआ के सुधीर प्रसाद को गोविंदपुर अंचल के निरीक्षक बनाया गया है। सीसीआर के देवेंद्र वर्मा को टुंडी में अंचल निरीक्षक की कमान सौंपी गई है। पुलिस केंद्र के योगेंद्र पासवान को चिरकुंडा भेजा गया है। चिरकुंडा और गोविंदपुर खाली चल रहा था। चिरकुंडा निरीक्षक का असामयिक निधन हो गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version