नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के 80 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों में या तो कोई लक्षण नहीं होते या बहुत ही मामूली लक्षण दिखाई देते हैं; जैसे- मामूली खांसी एवं बुखार। ऐसे लोगों को अस्पतालों में भर्ती होने की बिलकुल जरूरत नहीं है। आप अपने घर में ही अपनी देखभाल कर सकते हैं।
केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मरीज घर पर रह कर अपना इलाज और देखभाल कैसे करेंगे, उन्हें घर पर क्या करना चाहिए, इसके लिए दिल्ली सरकार ने 15 मिनट का वीडियो जारी कर उसमें दिशा-निर्देश दिए हैं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मेरे दिल्लीवासियों, अगर आपको कोरोना हो जाए तो घबराना मत। आप में से ज्यादातर लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में ही हो सकता है, लेकिन अगर आपको अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हो तो हमारी उसके लिए भी पूरी तैयारी है। आपकी अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कोरोना मरीज, जिनमें कोई लक्षण नहीं या मामूली लक्षण हैं वो अपने घर पर ही ठीक हो सकते हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। होम आइसोलेशन में मरीजों की देखभाल कैसे करते हैं? यह जानने के लिए दिल्ली सरकार की खास प्रस्तुति आज शाम 6:40 बजे सभी प्रमुख न्यूज चैनलों पर प्रसारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना को दस्तक दिए करीब तीन महीने हो गए हैं। लाॅकडाउन के बाद भी देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है। दिल्ली में अब तक 16 हजार से अधिक कोरोना के केस आ चुके हैं। इसमें 8 हजार से अधिक केस एक्टिव हैं।