सोमवार से वायरल हो रही सोशल मीडिया पर 52 हजार 841 रुपये की शरीब खरीदने की पर्ची आपने देखी होगी। इस पर्ची के वायरल होते ही कर्नाटक सरकार के कान खड़े कर दिये। जिसे लेकर आबकारी विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इस मामले की जाचं भी शुरू कर दी गयी है। फिलहाल, वनिला स्पीरिट जोन दुकान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, देश के कई राज्यों में शराब की बिक्री का आज दूसरा दिन है। लोग लंबी-लंबी कतारों में लगकर शराब खरीद रहे हैं। हालांकि, कई सरकारों ने खरीदारी का पैमाना तय किया है, जिसके तहत ही लोगों को शराब दी जा रही है। कर्नाटक सरकार ने भी पैमाना तय किया था, लेकिन सरकार के आदेश का माखौल सोशल मीडिया पर वायरल एक पर्ची ने उड़ा दिया.वनिला स्पीरिट जोन से कल एक आदमी ने 52 हजार 841 रुपये की शराब खरीदी. इसकी पर्ची उसने सोशल मीडिया पर डाल दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. इसके बाद बेंगलुरु का आबकारी विभाग हरकत में आ गया और दुकान पर एक आदमी को तय पैमाने से अधिक शराब देने के मामले में कार्रवाई कर दी। दुकानदार से जब पूछा गया तो उसने बताया कि 52 हजार 841 रुपये की शराब को एक आदमी ने नहीं, बल्कि 8 आदमियों ने खरीदा था। लेकिन इन आठों ने पेमेंट एक ही कार्ड से किया था। बता दें कि कर्नाटक के आबकारी विभाग के नियम के मुताबिक, एक शख्स को 2.6 लीटर शराब ही बेची जा सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version