रांची। इंडियन पोस्ट एंड टीसी एकाउंट्स एंड फाइनांस सर्विस के अधिकारी निरंजन कुमार के विरुद्ध गुरुवार को निगरानी ने पीइ दर्ज कर लिया है। निगरानी के डीजी नीरज सिन्हा ने जांचकर्ता अधिकारी को निर्देश दिया है कि 15 दिनों के अंदर इसकी जांच पूरी की जाये। साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज की जाये। निरंजन पर आरोप है कि पुराने परिचयों का दुरुपयोग कर जेयूएसएनएल तथा जरेडा के निदेशक बने। इस पद के लिए वह कोई योग्यता पूरी नहीं करते थे। 27 जनवरी 2019 को प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी ये काम करते रहे।

इन्होंने अवैध रूप से अपने वेतन की निकासी भी की। साथ ही 170 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार के विभिन्न खातों से कर दिया। परिवार के साथ विदेश दौरा भी किया। आय विवरणी में पत्नी के नाम से जो भी संपत्ति है, उसकी कोई जानकारी नहीं दी। यह भी आरोप है कि ठेका देने के लिए उन्होंने कंपनी विशेष को लाभ पहुंचाया, बगैर बोर्ड की सहमति के निविदा की शर्त ही बदल डाली। एसीबी ने पूर्व की सरकार में भी इनके विरुद्ध जांच के आदेश की मांग की थी, जो नहीं मिली थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version