रांची। राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा है कि उत्तरप्रदेश के ओरैया में झारखंड के 11 श्रमिकों की मौत के लिए राजस्थान सरकार जिम्मेवार है। श्री पोद्दार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राजस्थान सरकार पर झारखंड की ओर से कठोर प्रतिवाद दर्ज कराने का आग्रह किया है। श्री पोद्दार ने खुद भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर क्षोभ व्यक्त किया है और जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। श्री पोद्दार ने कहा है कि राजस्थान की संगमरमर खदान में काम करनेवाले झारखंड के ये श्रमिक वहां प्रशासनिक उपेक्षा के कारण भूखमरी के शिकार थे और एक बस पर सवार होकर अपने गृह राज्य लौट रहे थे। भरतपुर में प्रशासन ने इन्हें बस से जबरन उतारकर उस चूना लदे ओवरलोडेड ट्रक में बिठा दिया, जो दुर्घटना का शिकार हुआ। दुर्घटना के बाद यह देखा गया कि श्रमिकों के मुंह और नाक में चूना भर गया था और यही उनके मौत की वजह बनी।
हालांकि श्री पोद्दार ने भी श्रमिकों के शव को ट्रक पर लादकर भेजने की कोशिश पर आपत्ति जतायी। उन्होंने इस आशय का पत्र उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखकर उन्हें झारखंड की जनभावना से अवगत कराया है। साथ ही, उन्होंने इस बात पर संतोष जताया है कि झारखंड की जनभावना का सम्मान करते हुए उत्तरप्रदेश शासन ने झारखंड के मुख्यमंत्री की आपत्ति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शवों को ससम्मान वैन से भेजा। कहा कि जीवनरक्षा का कोई प्रबंध नहीं होने के कारण श्रमिकों को अपने गृह राज्य झारखंड लौटने का निश्चय करना पड़ा। स्पष्ट है कि राजस्थान के संगमरमर खदान के संचालक के श्रमिक विरोधी और भरतपुर प्रशासन के अमानवीय कृत्य की वजह से हमारे प्रदेश के 11 श्रमिकों को न सिर्फ लंबे समय तक भूख और नारकीय जीवन का सामना करना पड़ा, बल्कि उन्हें अत्यंत दर्दनाक तरीके से जान भी गंवानी पड़ी। आपत्ति इस बात पर भी है कि राजस्थान सरकार की ओर से अबतक न तो अपनी गलतियों की जिम्मेवारी ली गयी और न हमारे प्रवासी भाइयों की दर्दनाक मौत पर खेद प्रकट किया गया। साथ ही श्री पोद्दार ने मुख्यमंत्री से उन राज्यों में एक-एक नोडल कैंप आॅफिस खोलने का भी आग्रह किया है।
ओरैया में मौत के लिए राजस्थान सरकार जिम्मेवार: महेश पोद्दार
Previous Articleकोरोना की जंग जीतनेवाला पहला राज्य बनेगा झारखंड: डॉ रामेश्वर
Next Article चक्रवाती तूफान अम्फान से झारखंड में भी होगी बारिश
Related Posts
Add A Comment