कॅरोना महामारी में लॉक डाउन को लेकर जहाँ रोज कमाने खाने वाले के पास हर एक समस्याएं पैदा हो रही है | वही  गरीब ,असहाय लोगो की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ लोग अपना नेक कदम आगे बढ़ा रहे है।

शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ने और सुरक्षा कारणों को देखते हुए सभी ग्रामीणों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया साथ ही सामग्री वितरण के दौरान विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए पहले जरूरतमंद व्यक्ति को राशन सामग्री देने के पूर्व हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज करवाया गया साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि इस बीमारी से बचाव कैसे करना है। 

लोगों तक निश्शुल्क राशन सामग्री पहुंचाने वाले युवाओं में रवि मिश्र , विपिन सिंह  ,शंकेय सिंह भारद्वाज, शुभम गिरिया, आयुष पाठक, माखन पाठकअमित आनंद ,विशाल सदाशिव के नाम शामिल हैं।

रवि मिश्रा ने कहा की “दान के लिए वर्तमान ही सबसे उचित समय है” वे अपने दोस्तों के उचित प्रयास से ये संभव कर पा रहे है। उनका कहना है की जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है वे राँची के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों, हरिजन बस्तीयो ,मलिन बस्तियों गरीबो तक वे और उनके सारे दोस्त राशन पहुँचा पा रहे है उनका कहना है की उनका भरपूर प्रयास जारी है की कोई असहाय मजदूर भूखा ना रह। उनका कहना है की जरूरत पड़ी तो आगे भी ये कार्यक्रम जारी रहेगा। यह गरीब की सेवा ही दुनिया का सबसे पुनीत कार्य होता है | अतः हमें जीवन मे हमेशा नेक काम करना चाहिए।

पैकेट में आटा, दाल, चावल आदि मिलने पर बुझ चुके चूल्हे जलने लगे। राँची के युवाओं के इस कदम की क्षेत्र में तारीफ हो रही है।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version