मजदूरों की समस्याओं पर सर्वदलीय बैठक बुलायें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम हेमंत सोरेनआजाद सिपाही संवाददातारांची। जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सोमवार को ट्विट कर कहा है कि प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य और राष्टÑ के स्तर पर सर्वसम्मति बनायें। कामगारों को राजनीति का मोहरा बनने से रोकें। संघीय ढांचे में केंद्र और राज्य संबंध परिभाषित हैं। प्रवासी मजदूर, हम और आप देश के नागरिक हैं किसी राज्य के नहीं। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री राज्य और राष्टÑ के स्तर पर सर्वदलीय मीटिंग बुलायें। मजदूरों को राजनीति का मोहरा बनाना दुर्भाग्यपूर्णश्री राय ने कहा कि मजदूरोें को राजनीति का मोहरा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
संघीय ढांचे में सरकारिया आयोग और अन्य ने केंद्र और राज्यों का संबंध परिभाषित किया है। दोनों इसे निभायें। गौरतलब है कि सांसद महेश पोद्दार ने सरयू राय को ट्विट कर पूछा था कि सांसद जयंत सिन्हा बीते पंद्रह दिनों से अपने क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगा रहे हैं। पर कोई इसपर संज्ञान नहीं लेता। आप इसे कैसे लेते हैं। इसी ट्विट के प्रत्युत्तर में सरयू राय ने अपनी राय जाहिर की है।