आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सूरत में झारखंडी मजदूर वासुदेव शर्मा की कथित भाजपा कार्यकर्ता राजेश वर्मा की ओर से पीटे जाने का वीडियो वायरल होने पर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की पिटाई भाजपा का संस्कार है। फिर चाहे वह बंगलुरू हो, सूरत हो या अहमदाबाद हो। असल में भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने का ही संस्कार मिला है तो यही काम वे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता डंडों से लोगों की सेवा कर रहे हैं। यह उनके एजेंडे में शामिल है। वहीं झामुमो के आॅफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी गयी है। झामुमो की ओर से कहा गया है कि इस मामले में झारखंड भाजपा की चुप्पी अत्यंत निंदनीय है। पत्रवीर बाबूलाल मरांडी और भाजपा के नेता इस झारखंडी भाई को लहूलुहान करनेवाले अपराधी को कठोर सजा देने के लिए आवाज उठायें। खट-खटकर रोजगार करने गये हमारे श्रमिकों के न्याय के लिए भी वे आवाज उठायें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version