रामगढ़ । लॉक डाउन में शराब दुकान को छूट मिली, तो नशे में धुत लोगों के कारनामे भी सामने आए। बुधवार को हेसला गांव मस्जिद के समीप एक इंडिगो कार सवार ने नशे में धुत होकर पूरी कार को ही हवा में उड़ा दिया। यह कार एक खेत में जा गिरी। हादसे में इस कार पर सवार आर्म सिपाही डीके चंद्रा, ड्राइवर राजेश शर्मा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। ग्रामीणों ने दुर्घटना की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को फोन किया।
रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि टाटा इंडिगो जेएच01एजेड- 6370 काफी रफ्तार से गिद्दी-नईसराय सड़क पर चल रही थी। हेसला गांव के पास नशे में धुत ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी पर नहीं रहा। गति काफी अधिक होने के कारण पूरी कार एक स्पीड ब्रेकर से टकराकर हवा में उड़ गई और लगभग 20 फीट सड़क से नीचे जा गिरी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और आर्म सिपाही को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति जिसे हल्की चोटें आई थी वह हादसे के बाद फरार हो गया।
1 महीने पहले पैंथर टीम को इसी कार ने मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार इसी इंडिगो कार ने एक महीने पहले रामगढ़ शहर के गोल पार्क के पास बाइक पर सवार दो पैंथर जवानों को धक्का मारा था। उस हादसे में भी एक सिपाही को गंभीर चोटें आई थी। जिसका इलाज होप हॉस्पिटल में कराया गया था। उस वक्त भी ड्राइवर राजेश और आर्मर सिपाही डीके चंद्रा उस कार पर सवार थे।