रांची। स्टेशन रोड स्थित कोणार्क होटल के पास रंजीत राजपाल एवं कैप्टन सलूजा के सौजन्य से रात्रि में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है। परेशानी को देखते हुए इसकी शुरूआत की गयी है और यह निरंतर जारी है। इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने लोगों के बीच भोजन का वितरण किया। साथ ही लोगों के बीच मोदी सुरक्षा किट भी बांटा। सांसद संजय सेठ ने कहा कि सिख समाज सेवा भाव में सबसे आगे रहता है और सालों भर किसी न किसी रूप में लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। इनकी सेवा भावना अद्भुत है। इस अवसर पर रांची महानगर के अध्यक्ष सूर्य प्रभात, संजय पोद्दार भी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version