ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दो ट्वीट को भ्रामक करार दिया और उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी है। यह पहली बार है जब ट्विटर ने ट्रंप को बीते दिन चेतावनी दी है। इसके बाद वह आग बबूला हो गए और दोनों के बीच आपसी नोक-झोंक देखने को मिली है। उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि वह 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल दे रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक ट्विटर पेज से दो ट्वीट किए गए हैं, जिसमें मेल-इन बैलट्स को फर्जी बताया गया है।
इन दोनों लिंक पर लिखा गया है कि मेल-इन बैलट्स के बारे में तथ्य जानिए। जोकि ओपन करने पर फैक्ट चेक्स पेज से जुड़ा हुआ है। इस पेज पर डोनाल्ड ट्रंप के अप्रमाणित दावों के संबंध में खबरें दिखाई देती हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर हमला बोलते हुए सिलसिले बार दो ट्वीट किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि ‘ट्विटर पूरी तरह से बोलने की स्वतंत्रता को धता बता रहा है, और मैं राष्ट्रपति के रूप में ऐसा नहीं होने दूंगा!’
ट्रंप ने आगे कहा, ‘ट्विटर अब 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी दखल दे रहा है। वे कह रहे हैं कि मेल-इन बैलट्स के बारे में मेरा बयान से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी होगी। यह गलत है। यह फेक न्यूज सीएनएन और ऐमजॉन वाशिंगटन पोस्ट की फैक्ट चेकिंग पर आधारित है।’
डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करते हुए और चार साल का दूसरा कार्यकाल देने की अपील की है। साथ ही, 2021 में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का वादा किया। उन्होंने लोगों से उन पर भरोसा करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में 3.8 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई है, ऐसे में ट्रंप भविष्य में अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने पर जोर दे रहे हैं।
ट्रंप ने बार-बार कहा है, ‘यह बहुत बड़े परिवर्तन का दौर है।