दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लॉकडाउन को एक सप्ताह तक और बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर पहले से बहुत कम हो गई है। अप्रैल में ये 36 फीसदी पर पहुंच गई थी। वहीं बीते 24 घंटे की संक्रमण दर की बात करें तो यह अब मात्र 2.5 प्रतिशत रह गई है। ऐसे में इसे और कम करने के लिए फिलहाल पाबंदी जरूरी है।

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति के बारे में कहा कि अप्रैल में एक समय ऐसा आया था जब प्रतिदिन 28 हजार केस आने लगे थे। लेकिन बीते 24 घंटे की बात करें तो महज 1600 केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में कोरोना कुछ हद तक कंट्रोल होता दिख रहा है।

सीएम ने कहा कि संक्रमण जब चरम पर था तब हमारे डॉक्टरों ने दिन

दिल्ली में कोरोना की लहर पड़ी कमजोर हो रही है। अप्रैल में संक्रमण दर 36 प्रतिशत पहुंच गई थी। ये संक्रमण दर 2.5 प्रतिशत पहुंच गई है। 1600 केस आए हैं। वैक्सीन की कमी हो रही है। डॉक्टरों ने बहुत काम किया। कुछ शहीद भी हुए। उनकी शहादत को सलाम। उनका कर्ज नहीं चुका सकते। दिल्ली सरकार उनके परिवार की मदद के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दे रही है। युद्ध अभी बाकी है। हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। कई लोगों से पूछा कि क्या करना चाहिए। आम राय ये है कि एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा देना चाहिए। बढ़ाया जा रहा है। 31 तारीख सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। इसी तरह से केस कम होते रहे तो 31 तारीख से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे। दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन, CM ने बताया कैसे और कब करेंगे अनलॉक

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version