रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोइया-सह-सहायिकाओं को राज्य य़ोजनांतर्गत दिये जाने वाले अतिरिक्त मानदेय को लेकर 39 करोड़ 79 लाख 55 हजार रुपये व्यय करने की स्वीकृति दे दी है। यह राशि वार्षिक 10 माह के लिए है। ज्ञात हो कि केंद्र प्रायोजित इस योजना के अंतर्गत विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन के तहत कार्यरत प्रत्येक रसोइया-सह-सहायिका को एक हजार रुपये मानदेय देने का प्रावधान है। इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत का अंशदान करती है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों के बलबूते इन्हें हर माह अतिरिक्त पांच सौ रुपये जोड़कर देती आ रही है। इस राशि में अब पांच सौ रुपये की बढ़ोत्तरी कर इसे एक हजार रुपये कर दिया गया है। इस तरह सभी रसोइयों-सह-सहायिकाओं को प्रतिमाह दो हजार रुपये मानदेय मिलेगा। यह बढ़ोत्तरी एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी। इसका लाभ 79 हजार 591 रसोइया-सह-सहायिका को मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version