आजाद सिपाही संवाददाता
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बन गयी हैं। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें शपथ दिलायी। ममता ने अकेले शपथ ली। उन्होंने बांग्ला में शपथ ली। उनके अलावा तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलायी गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री बनने पर ममता बनर्जी को बधाई दी है। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे राज्य सचिवालय नवान्न पहुंचीं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की। ममता बनर्जी ने कहा कि अब राज्य में हिंसा फैलानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से शांति बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाना और सभी को मुफ्त वैक्सीन देना है। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर राज्य के लिए तीन करोड़ वैक्सीन देने का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य में हर कीमत पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करायें। लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे प्रावधानों को मानने की अपील की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कैबिनेट का विस्तार जल्द किया जायेगा।
राज्यपाल ने दिलायी राजधर्म की याद
शपथ लेने के बाद ममता ने राज्यपाल का अभिवादन किया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को राज्य में जारी हिंसा को तत्काल रोकने और राजधर्म निभाने के लिए कहा। इस पर ममता बनर्जी ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे शपथ लेने से पहले तक राज्य में कानून-व्यवस्था का दारोमदार चुनाव आयोग के पास था।