कोलकाता । पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना महामारी को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा पहले ही कर दी है। अब जून महीने में होने वाली माध्यमिक की परीक्षाएं भी रद्द कर गई हैं। शनिवार को राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्य सचिव अलापन बनर्जी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। परीक्षाएं कब होंगी इस बारे में बाद में फैसला किया जाएगा।
इससे पहले शिक्षा विभाग ने पहले घोषणा की थी कि एक जून से माध्यमिक परीक्षाएं होंगी। लेकिन अब साफ कर दिया गया है कि माध्यमिक परीक्षा होना संभव नहीं है। उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को लेकर भी ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की अध्यक्ष महुआ दास ने बताया कि उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं भी टाली जाएंगी। सरकार के फैसले का इंतजार हो रहा है। उल्लेखनीय है कि बंगाल में स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा पहले ही कर दी गई है।