नई दिल्ली। पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। एम्स आरडीए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अमरिंदर माल्ही ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि डॉक्टर केके अग्रवाल का सोमवार देर रात अंतिम सांस ली।

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर केके अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 28 अप्रैल को जानकारी दी थी कि वे कोरोना संक्रमित हैंं। जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व निदेशक अग्रवाल कोरोना की पहली लहर से ही लोगों को जागरूक कर रहे थे और संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय सलाह के साथ-साथ उनका हौसला बढ़ा रहे थे।

एम्स के डॉक्टर और पूर्व आरडीए प्रेसिडेंट डॉक्टर अमरिंदर माल्ही ने कहा कि डॉक्टर केके अग्रवाल का जाना मेडिकल जगत को बहुत बड़ा झटका पहुंचा है। एक बेहतरीन डॉक्टर के साथ-साथ अच्छे कम्यूनिकेटर और समाजसेवी को हमने खो दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version