भोपाल । मध्य प्रदेश में होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार अभी तक 52 जिलों में दो लाख 26 हजार 901 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।
मंत्री सिंह ने बताया है कि 18 अप्रैल से 10 मई के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक एवं होम डिलीवरी के माध्यम से दो लाख 26 हजार 901 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने इस दौरान 18 अप्रैल से अब तक हर रोज दी जानेवाली मेडिकल किट की क्रमश: जानकारी दी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है। मंगलवार तक कोरोना के नए प्रकरण 10 हजार के नीचे आ गए हैं। कोरोना वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत है तथा पॉजिटिविटी रेट 15.8 प्रतिशत हो गई है। साप्ताहिक वृद्धि दर में भी कमी आयी है, यह 17.8 प्रतिशत हो गई है।
सिंह का कहना है कि प्रदेश की सरकार गाँव और शहरों में व्यापक रूप से जन-सहयोग से किल कोरोना अभियान चलाने के साथ सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कराते हुए कोरोना के संक्रमण की चेन को पूरी तरह से तोड़ने का प्रयास कर रही है । साथ ही कोशिश यही है कि प्रारंभिक स्थिति में ही हर मरीज की पहचान कर तथा उसे समय पर दवाएँ देकर स्वस्थ किया जा सके।
उन्होंने प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था की भी बात की है और बताया है कि ऑक्सीजन सभी जिलों को पर्याप्त जितनी कि उनकी मांग है, उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश के अनुसार प्रदेश में ऑक्सीजन संयंत्र निर्माण तथा पाइप लाइन के काम को गति देने के तेजी के साथ काम हो रहा है।