• निशिकांत के ट्वीट से खलबली, पूजा सिंघल पर छापा पड़ते ही हुआ बड़ा खेल

आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में गिरफ्तार की गयीं झारखंड की आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पांच राज्यों के 25 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय, इडी की छापेमारी के बाद झारखंड के सैकड़ों शातिरों, भ्रष्टाचार में लिप्त बेइमानों ने अपने मोबाइल नंबर बदल लिये, ताकि जांच एजेंसी की कार्रवाई को झुठलाया जा सके। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने यह हड़कंप मचाने वाला खुलासा किया है। बेहद आक्रामक तरीके से निशाना साध रहे भाजपा सांसद के इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद एक बार फिर सत्ता, सियासत से लेकर नौकरशाही तक में नीचे से ऊपर तक खलबली मच गयी है। इस बीच निशिकांत दुबे ने शनिवार को ट्वीट किया- जांच को आगे बढ़ाते हुए इडी ने अमित अग्रवाल, विनोद सिंह और प्रेम प्रकाश के परिवार को बुलाने का फैसला किया है।

प्रेम प्रकाश का दांव पड़ा उल्टा
निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर लिखे अपने संदेश में कहा-सत्ता के करीबी प्रेम प्रकाश ने अपने शातिराना दांव पेंच का आइएएस पूजा सिंघल जी के यहां प्रवर्तन निदेशालय, इडी की छापेमारी के बाद पूरा उपयोग किया। उसने सभी दलालों के, सेंटरों के, लाभान्वित व्यापारियों के, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और नेताओं के मोबाइल को बदल कर सबूत नष्ट करने की पूरी कोशिश की। लेकिन इडी की कड़ी कार्रवाई और विशेषज्ञता के आगे सब कुछ बेकार गया, उल्टा यह दांव उन पर भारी पड़ गया।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक पर एक ट्वीट कर सनसनी फैला दी। उन्होंने दूसरे ट्वीट में नेता-अफसरों के काला धन का निवेश करने वाले विशाल चौधरी के बारे में भी खुलासा किया। निशिकांत ने लिखा- चौधरी जी के मोबाइल का सब डीटेल लैब ने निकाल लिया है, मैं किश्त में बताउंगा, नहीं तो झारखंड माल मुद्रा पार्टी कहेगी कि पहले क्यों बताये? पहले पत्रकार, फिर मेरा वार, होगा खत्म झारखंड का भ्रष्टाचार।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version