प्रदेश भाजपा मोदी सरकार के आठ साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसे लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार अभियान का प्रदेश संयोजक एवं बबलू भगत, जेलेन्द्र कुमार एवं अशोक बड़ाईक को सह संयोजक बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के आठ वर्ष सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण कार्यक्रम 30 मई से आरंभ होकर 15 जून तक चलेगा।

कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक गणेश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर 30 मई को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। मिश्रा ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला से देश भर के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। पार्टी द्वारा प्रदेश भर के मंडल स्तर पर कार्यकर्ता एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण सुनेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version