पूजा सिंघल मामले में मंगलवार की सुबह ईडी ने बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने सीएमओ के सबसे बड़े अधिकारी के करीबी बिल्डर निशित केसारी के ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि निशित केसरी ने हाल के दिनों में हरमू, अशोक नगर और कटहल मोड़ रोड में कई बड़े अपार्टमेंट का निर्माण किया है।

इससे पहले ईडी की टीम ने विशाल चौधरी और बिल्डर अनिल झा के ठिकानों पर छापामारी शुरू की थी। विशाल चौधरी के यहां मिली जानकारी के बाद ईडी की टीम निशित केसरी के पुंदाग स्थित घर और ओक फॉरेस्ट अपार्टमेंट स्थित कार्यालय में पहुंची.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version