बीजिंग। कोरोना के बाद शनिवार को चीन में भारी बारिश और बाढ़ से काफी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश में 15 लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं बारिश के कारण कई सड़कें-पुल बहे, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। वहीं, दक्षिण-पश्चिमी चीन में लगभग 1,200 किलोमीटर दूर युन्नान प्रांत में कई लोगों के लापता होने की भी सूचना मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीन के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। जिसके कारण भूस्खलन भी हुआ। चीन के पूर्वी तट के पास बसे फुजियान में एक फैक्ट्री बाढ़ के चलते ढह गई। यहां बचाव दल को 5 लोगों की लाशें मिलीं। भूस्खलन की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया।
बाढ़ से भारी जान-माल की नुकसान
चीनी अधिकारियों ने बताया कि गुआंग्शी क्षेत्र के शिनचेंग में बाढ़ में 3 बच्चे बह गए। 2 की मौत हो गई और एक बच्चे को बचाया गया। तूफान के चलते युन्नान के क्यूबेई काउंटी में सड़कें और पुल बह गए। कम्यूनिकेशन लाइनें टूट गईं। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। क्यूबेई काउंटी चीन-वियतनाम सीमा से लगभग 130 किलोमीटर उत्तर में है।
भारी बारिश के कारण किसानों को झेलनी पड़ रही है नुकसान
तटीय शहर जियामेन से लगभग 210 किलोमीटर की दूरी पर बसे वुपिंग काउंटी में भी भारी बारिश हुई है। यहां सड़कें कीचड़ से भर गईं। यहां आए तूफान से फसलों को काफी नुकसान हुआ। यहां 39 घर तबाह हो गए। बचाव दल के एक अधिकारी ने बताया कि वुपिंग काउंटी में 1,600 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है।