रांची। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चौथे व अंतिम चरण की कुल 11,441 सीटों पर मतदान शुक्रवार को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन आयोग तथा पुलिस प्रशासन ने इस चरण में भी मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान को लेकर शुक्रवार को संबंधित 72 प्रखंडों में सार्वजनिक अवकाश है।
रांची के रातू प्रखंड के झिरी आंगनबाड़ी केंद्र पर बने पोलिंग बूथ पर खड़े मतदाताओं ने साफ तौर पर कहा कि सड़क, पानी जैसी बुनियादी असुविधाएं हैं. इनका निदान का आश्वासन मिलता रहा है, मगर अभी तक हुआ नहीं. इस बार उम्मीद है कि हमारे पंचायत में विकास की किरण पहुंचेगी. पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा. मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है.
72 प्रखंडों की 1,299 पंचायतों में मतदान जारी
अंतिम चरण में 72 प्रखंडों की 1,299 पंचायतों में मतदान जारी है। इसमें 35,504 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें वार्ड सदस्य के 20,902, मुखिया के 7,987, पंचायत समिति सदस्य के 5,587 तथा जिला परिषद सदस्य के 1,028 उम्मीदवार शामिल हैं। कुल 58,16,987 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 29,96,707 पुरुष, 28,20,239 महिला तथा 41 थर्ड जेंडर हैं। मतदान के लिए 15,875 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 6,785 संवेदनशील तथा 4,744 अति संवेदनशील हैं।
Previous Articleकेंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया वोट
Next Article टेक्नोलॉजी को जन-जन तक पहुंचाया: पीएम