कोडरमा। पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण में शुक्रवार को कोडरमा जिले में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां 11 बजे दिन तक कुल मतदान प्रतिशत 46.41 हुआ। कई जगहों पर वृद्ध और बुजुर्ग भी मतदान करते देखे गए। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने चाराडीह में मतदान किया। जिला के पोलिंग बूथ करियाबर के बूथ संख्या 61 पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने वोटिंग की.
पंचायत चुनाव में अन्नपूर्णा देवी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए खास तौर पर दिल्ली से कोडरमा स्थित अपने चाराडीह आवास पहुंची थीं. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने कहा कि वो पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंची हैं. साथ ही एक ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनने पहुंची हैं जो शिक्षित हो और गांव का विकास करे.
उन्होंने बताया कि गांव के विकास में जनप्रतिनिधि का अहम रोल होता है और जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो लोगों के सुख-दुख में साथ रहे और सरकार की योजनायों को धरातल पर उतारे. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पंचायत चुनाव में हर एक वोट महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक वोट से किसी की जीत तो किसी की हार होती है. उन्होंने अन्य मतदाता से अपील करते हुए कहा कि वो घरों से बाहर निकलें और निर्भीक होकर वोट करें।
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया वोट
Previous Articleझारखंड को अफसर, दलाल और करप्शन ने पीछे धकेला
Next Article रांची में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी