कहा-थोड़ा इंतजार करिये, सब के चहरे सामने आयेंगे
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। होटवार जेल में आइएएस छवि रंजन और पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश की मुलाकात मामले को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। ट्विट करते हुए बाबूलाल ने कहा है कि इडी कैदी पंकज मिश्रा रिम्स से सरकार चलाता था। रात के अंधेरे में कई अधिकारी उससे मिलने जाते थे। अब इडी कैदी प्रेम प्रकाश और छवि रंजन ने आपस में मिलने के लिए जेल मैनुअल की ऐसी-तैसी कर दी। हद तो यह है कि मुख्यमंत्री को यह सब पता ही नहीं होता। बाबूलाल ने कहा कि अगर हेमंत सोरेन ने प्रेम प्रकाश की पसंद और पहले से ही आपराधिक मामले में लिप्त आइएएस छवि रंजन को रांची का डीसी नहीं बनाया होता, तो न जमीन लूट होती और न ही उन्हें आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। मुख्यमंत्री पता करें, छवि रंजन अकेले नहीं है। राज्य के आधा दर्जन से ज्यादा आइएएस-आइपीएस दलाल प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को झारखंड का गॉड फादर मानते थे। ऐसे अफसरों के दिन की शुरूआत ही प्रेम प्रकाश की जी हुजूरी करने के साथ होती थी। ऐसे अफसरों की नजरों में मुख्यमंत्री से ज्यादा दलालों की अहमियत थी। हेमंत सरकार ने सत्ता चलाने का जिम्मा इन दलालों और बेइमानों के हवाले कर दिया था। थोड़ा और इंतजार करिये, सबके चेहरे सामने आयेंगे।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version