आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राजधानीवासियों सहित राज्य भर के कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अब बड़े महानगरों का चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। महानगरों जैसी सुविधा अब रांची में ही मरीजों को मिलनेवाली है। 12 मई यानी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांके के कदमा में बने रांची कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का उदघाटन करेंगे। टाटा कंपनी की ओर से संचालित होनेवाले इस अस्पताल के निर्माण पर करीब चार सौ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस अस्पताल का शिलान्यास 10 अक्तूबर, 2018 में हुआ था। जानकारी के अनुसार रिनपास की जमीन पर एक साल पहले ही यह अस्पताल बन कर तैयार हो गया है। फिलहाल यहां ओपीडी चलायी जा रही है। यहां अभी मरीजों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 135 रुपये लिया जा रहा। मतलब फिलहाल ओपीडी के अलावा मरीजों को कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं दी जा रही है। लेकिन उद्घाटन के बाद मरीजों को कई आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।