जमशेदपुर। चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के जज ऋषि कुमार ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस को साक्ष्याभाव में बरी कर दिया। 2019 विधान सभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री पर बिष्टुपुर थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।

बरी होने के बाद चाईबासा न्यायालय परिसर के बाहर पश्चिम सिंहभूम जिला आजसू नेताओं ने पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस का स्वागत किया। सहिस ने कहा कि अदालत का सम्मान सभी को करना चाहिए और मैं भी करता हूं। क्योंकि, देश की न्यायिक प्रक्रिया विश्व का सर्वोच्च न्यायिक प्रक्रिया है, इसमें थोड़ी विलंब होती है लेकिन न्याय जरूर मिलता है और मुझे पूर्ण विश्वास था की मेरे साथ न्याय होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version