हजारीबाग। यहां के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने रविवार को सीपीआई कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जल जंगल जमीन और भ्रष्टाचार के खिलाफ 13 जून को सीपीआई सहयोगी पार्टियों के साथ हजारीबाग जिला मुख्यालय सहित राज्य के सभी 24 जिलों में जिला कलेक्ट्रेट में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
मेहता ने कहा कि हजारीबाग ही नहीं पूरे झारखंड में सरकारी और बेशकीमती जमीन की लूट कर्मचारी से लेकर राजस्व विभाग के बड़े वरीय पदाधिकारी करा रहे हैं। हजारीबाग जिले के सदर कटकमसांडी कटकमदाग और बड़कागांव प्रखंड में जोरदार तरीके से जमीन की लूट की जा रही है, जिसमें अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी से लेकर सीआई और सीओ तक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर वाम दल के सीपीआई, सीपीएम, माले मासस, एनएसयूआई सहित अन्य वाम दल की सहयोगी पार्टियां राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी।
प्रेस वार्ता में जिला सचिव चांद खान, प्रखंड सचिव डाड़ी निमन यादव, निजाम अंसारी, महेंद्र राम, स्वदेशी पासवान, अनवर हुसैन, शब्बीर अहमद, मथुरा महतो, नरेश प्रजापति, कोलेश्वर भुइयां, इम्तियाज खान, तौकीर अहमद, अनिरुद्ध प्रसाद, लखेंद्र ठाकुर, समीम खान, अली हसन मौजूद थे।