-बाल बाल बचे लॉन टेनिस के 50 खिलाड़ी
-इचाक में बच्ची की मौत, शहर में बिजली ठप्प
दीपक सिंह
हजारीबाग। करीब बीस मिनट के आंधी-तूफान और पानी ने हजारीबाग शहर और आसपास के इलाकों में जमकर तबाही मचाई। कहीं पेड़ गिरे तो कहीं मकान। किसी मकान का छप्पर उड़ गया तो कोइ्र मकान भरभरा कर ढह गया। गुरुवार को शाम के समय शहर के अधिकांश लोग रोज मर्रा की चीजे लेने घर से निकले थे। जो जहां था उसे वहीं रुकना पड़ा। बिजली की तेज कड़क से लोग डर भी रहे थे। हाल के वर्षों में हजारीबाग के लोगों ने इस तरह की तबाही नहीं देखी थी। देखते ही देखते बिजली गुल हो गयी। पता चला कि मिशन चौक का फीडर उड़ गया है। इसके उड़ने से करीब 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
शहर में बिजली के खंबे एक एक कर गिरते चले गए और तार आपस में उलझ गए। इस सब को ठीक करने में कितना वक्त लगेगा यह तो बिजली विभाग के अधिकारी ही बता पाएंगे। मटवारी में इमली का पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गया। इचाक में एक बच्ची घर की दीवार में छिपी थी, वह मकान गिर गया और बच्ची की मौके परर ही मौत हो गयी। मृत बच्ची का नाम सिमरन बताया जाता है। चौपारन में प्रकाश साव के मकान में बिजली गिरने से आग लग गयी। पूरे जिले में करीब बीस करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है।
बाल बाल बचे लॉन टेनिस के 50 खिलाड़ी
हजारीबाग में लॉन टेनिस प्रतियोगिता हो रही है। 50 से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। तेज आंधी से तंबु टेंट सब कुछ उखड़ गया। खिलाड़ियों को जान बचा कर भगना पड़ा। पूरे राज्य से यहां खिनाड़ी पहुंचे हैं।
नुकसान का आंकलन कर रहा प्रशासन
नुकसान का आंकलन प्रशासन कर रहा है। कहीं कहीं बचाओ कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि आंकलन के बाद मुआवजा भुगतान की व्यवस्था की जाएगी।