-वानखेड़े में आई सूर्या की आंधी, RCB को हराकर टॉप-3 में पहुंची मुंबई इंडियन
नई दिल्ली | MI vs RCB : IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वें ओवर में ही मैच जीत लिया | मुंबई ने तूफानी बल्लेबाज़ी जारी रखी और आरसीबी के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की | पहले ईशान किशन ने मुंबई को ताबड़तोड़ शुरूआत दी और 21 गेंदों में 42 रन जड़ दिए. इसके बाद आया सूर्यकुमार यादव का तूफान, जिन्होंने 35 गेंद में 83 रनों की ज़बरदस्त पारी खेलते हुए बैंगलोर से मैच छीन लिया. सूर्या ने अपनी 83 रनों की पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. बैंगलोर की तरफ से वानिंदु हसरंगा और विजय कुमार वैशाक ने 2-2 विकेट चटकाए |