अररिया। भारत-नेपाल के लोगों को आगामी एक जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार नई सौगात देने जा रही है। बिहार के जोगबनी और नेपाल की आर्थिक नगरी बिराटनगर क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक प्रोजेक्ट अंतर्गत बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक गुरुवार को कार्गो रेल सेवा की शुरुआत होने जा रही है।

उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (एनएफ) मालीगांव के एजीएम सतेन्द्र कुमार बुधवार को स्पेशल ट्रेन से बथनाहा पहुंचे। मौके पर उनके साथ डीआरएम सहित रेलवे की पूरी टीम मौजूद थी। यहां उन्होंने स्टेशन पर बन रहे उद्घाटन समारोह स्थल सहित पूरी तैयारी का जायजा लिया व मातहत कर्मियों को कुशलता से कार्य को अंजाम देने तथा प्रबंधन अच्छी तरह से करने को निर्देशित किया। इसके बाद एजीएम ने स्पेशल ट्रेन से इंडियन कस्टम यार्ड एवं नेपाल कस्टम यार्ड के कार्यों का भी जायजा लिया।

एजीएम सतेन्द्र कुमार के साथ कटिहार डीआरएम कर्नल एस के चौधरी,एडीआरएम बी के चौधरी,सीनियर डीओएम अमित सिंह,सीनियर डीएनसी सुधांशु नगाइच,सीनियर डीएसटीई गौरव राजपाल,सीनियर डीएमसी आइसी एएन झा,स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी थे।इससे पहले कल मंगलवार को डीआरएम कटिहार ने भी इस कार्य का स्वयं निरीक्षण किया था।

उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल को जोड़ने वाली जोगबनी-बिराटनगर क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक कार्गो ट्रेन परिचालन की शुरुआत दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल संयुक्त रूप से डिजिटल माध्यम से करेंगे।वहीं बथनाहा में कार्गो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रैली बोर्ड के चेयरमैन,एनएफ रेलवे के जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी रवाना करेंगे।कार्यक्रम में भारत और नेपाल के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version