जगदलपुर। चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि आगामी कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं और भारतीय जनता पार्टी जीत का संकल्प लेकर लगातार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की विफलताओं, वादा खिलाफी एवं भ्रष्टाचार को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है। बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश प्रभारी माथुर ने कहा कि हम दो हिस्सों में टीम बना कर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। एक टेक्निकल टीम और एक पॉलिटिकल टीम इसके साथ ही कोर टीम विधानसभा में काम करेगी। हमारे पास कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है। छोटी- छोटी टीम बना कर हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा केंद्रीय कमेटी तय करेगी।

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा भाजपा सिस्टम वाली पार्टी है। हमारी पार्टी किसी एक परिवार की पार्टी नहीं हैं। चुनाव मैदान में हम कमल का फूल लेकर जाएंगे। कर्नाटक की हार पर माथुर ने कहा कि हर हार और जीत से हम सिख लेते हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हुई हार का हमारी केंद्रीय कमेटी मंथन कर रही है। झीरम घटना में नार्को टेस्ट के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि कांग्रेस बचकाना हरकत करती है। वहीं नक्सल समस्या पर ओम माथुर ने कहा कि यह राष्ट्रीय समस्या है, केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर निपटना होगा। इस दौरान भाजपा प्रभारी के साथ बस्तर के पूर्व संसद दिनेश कश्यप, राजनांदगांव संसद संतोष पांडे, संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, श्रीनिवास मद्दी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version