आजाद सिपाही संवाददता
हजारीबाग। एसपी मनोज रतन चौथे ने हजारीबाग के 13 थाने के प्रभारियों को बदल दिया है।इसमें पुनि अनिल कुमार को पुलिस केंद्र हजारीबाग से स्थानांतरित कर पुनि बड़कागांव अंचल भेजा गया है। वहीं पुनि नलिन कुमार मरांडी को पुलिस केंद्र से हटा कर पुलिस निरीक्षक सदर अंचल बनाया गया है। पुनि रोहित कुमार सिंह को यातायात प्रभारी से हटा कर बरही थाना प्रभारी बनाया गया है। पुनि अमित कुमार लकड़ा को पुलिस केंद्र से हटा कर सदर थाना प्रभारी हजारीबाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है पुअनि मुकेश कुमार को थाना प्रभारी गोरहर बनाया गया है।वहीं पुअनि अरबिंद कुमार सिंह को लोहसिंघना थाना प्रभारी से हटा कर पुलिस केंद्र भेजा गया है। गोरहर थाना प्रभारी पुअनि कृष्ण कुमार साहा को यातायात थाना हजारीबाग भेजा गया है। पुअनि विक्रम कुमार को बरकट्ठा थाना से हटा कर थाना प्रभारी चरही बनाया गया है। पुअनि देवेंद्र कुमार को थाना प्रभारी चरही से बदल कर पुलिस केंद्र हजारीबाग भेजा गया है। पुअनि आनंद आजाद को थाना प्रभारी कटकमसांडी से हटा कर पुलिस केंद्र हजारीबाग भेजा गया है। वहीं पुअनि प्रशांत कुमार मिश्रा को थाना प्रभारी कटकमसांडी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। पुअनि दिनेश कुमार को थाना प्रभारी बरकट्ठा बनाया गया है, जबकि पुअनि विपीन कुमार यादव को थाना प्रभारी लोहसिंघना बनाया गया है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version