रांची। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में शुक्रवार को देवघर में बाबा बैजनाथ मंदिर के निकट क्यू कांप्लेक्स के फेज दो का निर्माण को जल्द कराने को लेकर सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका की सुनवाई हुई।

मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार से जानना चाहा कि नवयुग कंपनी लिमिटेड के द्वारा सीएसआर के तहत क्यू कांप्लेक्स के द्वितीय फेज के निर्माण के लिए 120 करोड़ देने के आग्रह पर क्या निर्णय लिया गया ? इस पर राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की गई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 18 मई निर्धारित की। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता पार्थ जालान एवं शिवानी जालुका ने पैरवी की।

पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया था कि नवयुग कंपनी को राज्य सरकार की ओर से एक चिट्ठी भेजा गया है, जिसमें बताया गया है कि उनके द्वारा जो प्रस्ताव दिया गया उसे मंत्रिपरिषद के पास भेज दिया गया है।

सांसद निशिकांत दुबे द्वारा दाखिल जनहित याचिका में कहा गया है कि बाबा बैजनाथ मंदिर, देवघर के लिए क्यू कांप्लेक्स के दूसरे फेज का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें केंद्र सरकार ने अंशदान के रूप में 25 करोड़ रुपये की राशि दे दी है लेकिन राज्य सरकार ने अपने हिस्से का फंड उपलब्ध नहीं कराया है। नवयुग कंपनी लिमिटेड ने इसके लिए सरकार को पत्र लिखा है लेकिन राज्य सरकार ने निर्णय नहीं लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version