-सड़क सुरक्षा को लेकर किया जाएगा जागरूक
रामगढ़। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की हो रही मौतें एक गंभीर मुद्दा बन गया है। रामगढ़ जिला प्रशासन इन हादसों को रोकने के लिए लगातार प्रयास भी कर रहा है। लेकिन लोगों की लापरवाही से मौतें भी हो रही हैं। एसपी पीयूष पांडे ने इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सोमवार को उन्होंने बताया कि रामगढ़ एक ऐसा शहर है, जहां 2 नेशनल हाईवे पास करता है। इन दोनों सड़कों पर हाई स्पीड की वजह से लोगों की जाने जा रही हैं।

चिन्हित किए गए हैं तीन ब्लैक स्पॉट
एसपी ने बताया कि चुटूपालू घाटी से लेकर मांडू तक तीन ब्लैक स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं। उन सभी स्थानों पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा शहरों में भी गाड़ियों की स्पीड कम करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि कई बार यह देखने को मिला है कि अनियंत्रित गाड़ियां सीधे लोगों को कुचल देती हैं। इसके पीछे की वजह उनकी लापरवाही ही होती है। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर को भी जागरूकता अभियान में शामिल किया जाएगा। उन लोगों को यह बताया जाएगा कि वे लंबी दूरी तय करते हैं तो उन्हें बीच में थोड़ा आराम भी करना चाहिए। कई बार उन्हें झपकी आती है और किसी परिवार की दुनिया बिखर जाती है। वे जब भी घनी आबादी क्षेत्र से गुजरे तो अपनी स्पीड को नियंत्रण में रखें।

ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध कराया गया स्पीड कैमरा
एसपी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को स्पीड कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि शहर में हाई स्पीड से चलने वाली गाड़ियों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में तत्काल घायलों की मदद के लिए थाना में भी फर्स्ट एड की व्यवस्था की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version